कार्यालय : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड देहरादून
पत्रांक: – SCERT /शि०शि० से वापूर्व /747475 / विज्ञप्ति /दो-| (06) /2020-21, दिनांक 10 मार्च, 2021
द्वीवर्षीय डी० एल० एड० (D.EL.ED) प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा 2019- 20 में सफल अभ्यर्थियों की राज्य स्तरीय
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की विज्ञप्ति संख्या उ० वि० शि० प० / डी० एल० एड०- 2019-20(1) / विज्ञप्ति / /1164-67 / 2021, दिनाँक 26.02.2021 द्वारा दिनांक 04 दिसंबर, 2020 को आयोजित डी० एल० एड० प्रवेश परीक्षा 2019-20 का परीक्षाफल अभ्यर्थियों द्वारा ओ० एम० आर० आवेदन पत्र में अंकित की गई सूचनाओं के आधार पर दिनांक 26 फरवरी, 2021 को घोषित कर दिया गया हैं। परीक्षाफल (योग्यता सूची /चयन सूची) उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल की वेबसाइड www.ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध हैं। समस्त सफल / चयनित अभ्यर्थियों द्वारा ओ० एम० आर० (OMR) आवेदन पत्र पर अंकित समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अंकना का परीक्षण /मिलान मूल प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों से करने एवं प्रशिक्षण के लिए जनपद आवंटन हेतु एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड द्वारा राज्य स्तरीय काउंसलिंग राजीव गांधी नवोद्य विद्यालय, ननूरखेड़ा, देहरादून के सभागार में दिनांक 05 अप्रैल 2021 से 23 अप्रैल 2021 तक निर्धारित की जाती हैं। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश SCERT की वेबसाइड www.scert.uk.gov.in एवं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की वेबसाइड www.ubse.uk.gov.in तथा प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, उत्तराखंड देहरादून की वेबसाइड www.schooleducation.uk.gov.in पर उपलब्ध हैं।
अतः सम्बंधित अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त वांछित प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि को स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
अपर निदेशक
एस.सी.ई आर.टी.