OurVision & Mission (दृष्टि/विज़़न)
हम एतद द्वारा स्वयं को दृढ़ संकल्पित एवं समर्पित करते हैं कि जनपद के शैक्षिक परिदृश्य के सार्वभौमिकरण के लिए सदैव कार्य करेंगे। इस हेतु शिक्षकों के समक्ष नित नयी आने वाली चुनौतियों का सामना करने हेतु प्रशिक्षण, नवाचारी क्रियाकलाप एवं शोध जैसी शैक्षिक प्रविधियांे का उपयोग कर उनके पेशेवर स्वरूप को और सशक्त करेंगे। इस तरह संस्था द्वारा प्रशिक्षित शिक्षक अपने कर्तव्यनिष्ठ स्वरूप में जनपद को गुणवत्तापरक शैक्षिक परिदृश्य प्रदान कर उसमें व्याप्त विभिन्न तरह की विसंगतियों/कुरीतियों को शिक्षार्थी से दूर कर सम्पूर्णता में राष्ट्र को एक आदर्श नागरिक देने में स्वयं को संकल्पबद्ध कर सकेगा।
We hereby dedicate and devote ourselves that we will always work for the universalization of the academic scenario of the district. For this, the teachers will be further strengthen for their professional nature by using educational techniques such as training, innovative activities and research to meet new challenges. In this way, the teacher trained by the institution will be able to make them available to give the country entirety an ideal citizen by providing educational status of quality to the district in its duty and by removing various discrepancies / ill theories from the learner.