HamroClass Preloader

पौड़ी-एक झलक

1.स्थिति -आंशिक रूप से गंगा के मैदान में और आंशिक रूप से उत्तरी हिमालय में स्थित, पौड़ी गढ़वाल जिला 5,230 वर्ग किलोमीटर (2,020 वर्ग मील) के क्षेत्र में फैला है और 29° 45' से 30°15' उत्तरी अक्षांश और 78° 24' से 79 के बीच स्थित है। ° 23' पूर्वी देशांतर। यह जिला दक्षिण-पश्चिम में बिजनौर जिले, उत्तर प्रदेश और पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर दक्षिणावर्त, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा और नैनीताल के उत्तराखंड जिलों से घिरा है।
2.जनसंख्या - पुरुष -326829
महिला - 360442
3.साक्षरता दर -82.02%
4.ब्लाकनगर संसाधन केन्द्र -15
5.न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र -6
6.प्राथमिक विधालय -80
7.उच्च प्राथमिक विधालय -15
8.प्राथमिक विधालयों में कार्यरत अध्यापकों की संख्या -200
9.उच्च प्राथमिक विधालयों में कार्यरत अध्यापकों की संख्या -310
10.प्राथमिक विधालय में कार्यरत पैरा टीचर्स की संख्या349
11.बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित विधालयों में अध्ययनरत
(6-14 आयु वर्ग) के बच्चों की संख्या -
50545