HamroClass Preloader

सेवारत विभाग द्वारा सम्पादित प्रशिक्षण वर्ष 2018-19

[table id=9 /]

विभिन्न विभागों द्वारा सम्पादित प्रशिक्षण वर्ष 2018-19

[table id=10 /]

शिक्षक शिक्षा मद से वर्ष 2017-2018 में होने वाले प्रशिक्षण

[table id=12/]

शिक्षक शिक्षा मद से वर्ष 2016-2017 में होने वाले प्रशिक्षण

[table id=11/]

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,  पौडी |
संस्थान में सत्र २०१३-१४ में आयोजित होने वाले सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण सम्बन्धी आवश्यक
दिशा निर्देश
समस्त खंड शिक्षा अधिकारी / नगर शिक्षा अधिकारी/समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र अपने विकास खंड से सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभागी करने वाले सहायक अध्यापक /अध्यापिका एवं प्रधानाध्यापकोकी संख्या सहित सूची दो प्रतियों में प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्ययोजना (ट्रेनिग शेड्यूल) के अनुसार संलग्न प्रारूप -१ पर दिनांक १२.८.२०१३ तक अनिवार्य रूप से संस्थान में प्राप्त करना सुनिशिचत करे |

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /नगर शिक्षा अधिकारी /समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र को यह सूचित करना है की संस्थान में आयोजित होने वाले सेवारत शिक्षण प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनपद इलाहाबाद के अधिक से अधिक अध्यापको को सेवात प्रशिक्षण कराना है किन्तु विगत वर्षो में प्रायः यह पाया गया है की प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापको की पुनरावृत्ति होती है जिससे अन्य अध्यापक / अध्यापिकाओ को प्रशिक्षण से वंचित रह जाते है | अतः आप अपने स्तर से यह अनिवार्य रूप से सुनिशिचत करें की प्रशिक्षण करने वाले अध्यापको की पुनरावृत्ति कदापि न हो अन्यथा की स्थिति में उक्त अध्यापको को सम्बन्धित प्रशिक्षण में नामांकित व प्रतिभाग नहीं कराया जायेगा |

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /नगर शिक्षा अधिकारी/समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र अपने विकास खंड से संस्थान में आयोजित होने वाले सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापको को निर्धारित प्रशिक्षण तिथि एवं समय से संस्थान में उपस्थित होने हेतु आदेशित करें साथ ही प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालय कार्यमुक्त आदेश अनिवार्य रूप निर्गत करें व उक्त की प्रतिलिपि अधोहस्ताक्षरी भी करना सुनिश्चित करें |जिससे सम्बन्धित अध्यापक को प्रशिक्षण दिया जा सकें |

समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /नगर शिक्षा अधिकारी /समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र अपने विकास खंड से संस्थान में आतोजित होने वाले सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापकों को संस्थान से मिलने वाले यात्रा भत्ता पर मिलने वाली दर एवं दैनिक यात्रा भत्ता से अवगत कराने का कष्ट करे , जिससे सम्बन्धित अध्यापक / लाभार्थी को अपने यात्रा भत्ता देयक पूरित करने में किसी प्रकार की कठिनाई /त्रुटी उत्पन्न न हो | अनुमन्य दरें निम्नवत है :-

बस /निजी वाहन से यात्रा करने पर अनुमन्य दर -रु०. २/प्रति कि० मी०
दैनिक यात्रा भत्ता-रु०. ३०/प्रति दिन
संदर्भदाता मानदेय-रु० . १००/प्रति दिन
समस्त खंड शिक्षा अधिकारी /नगर शिक्षा अधिकारी /समन्वयक नगर संसाधन केंद्र अपने विकास खंड से संस्थान में आतोजित होने वाले सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापकों को अनिवार्य रूप से अपने स्तर से निर्देशित/ सूचित करें की सम्बन्धित अध्यापक / लाभार्थी अपना अपने बैंक खाता सं० /बैंक आई० एफ० एस० सी० कोड व बैंक शाखा सम्बन्धी आवश्यक सूचना अनिवार्य रूप से साथ लाना सुनिश्चित करे (बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की छायाप्रति टी० ए० बिल के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करें) | जिससे सम्बन्धित अध्यापक/लाभार्थी को प्रशिक्षण में प्रतिभागी करने से मिलने वाले यात्रा भत्ता देयक सम्बन्धी धनराशी उनके द्वरा दिये गये खाते में ई-पेमेंट द्वरा सीधे हस्तगत की जा सके | साथ ही यात्रा भत्ता देयक पूर्ण रूप से प्रेरित कर उपस्थित कक्ष में उपस्थित संदर्भदाता को देना सुनिश्चित करे |

उपरोक्त दिये गये दिशा – निर्देशों को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी / नगरशिक्षा अधिकारी /समन्वयक /नगर संसाधन केंद्र अपने स्तर से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले अध्यापकों को अवगत /सूचित करना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त अध्यापकों/प्रतिभागियों को किसी की कठिनाई का सामना करना पड़े व उल्लिखित दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन दिया जाए |

Click To Download
बी० टी० सी० प्रशिक्षण – २०१३ तथा आगामी बी० टी० सी० प्रशिक्षण में चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में.