HamroClass Preloader

सन्देश- प्राचार्य जी की कलम से

अपने विकासोन्मुख एवं प्रभावी मार्गदर्शन में उनके द्वारा समयान्तर्गत आने वाली चुनौतियों के प्रति सजगता, योजना निर्माण एवं कार्य निष्पादन के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता को जिन संस्थानों ने स्वीकार किया, वे ऐसी संस्थाओं के रूप में परिलक्षित हुए , जिन्होंने समाज को नयी दिशा देने में सफलता पायी। डायट चड़ीगांव पौड़ी इसी सोच के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। उक्त के आलोक में ही आज हमारी वेबसाईट ने एक वर्ष अतीत के रूप में देख लिया है। अतीत का यह कालखण्ड हमारे लिए अत्यन्त अभिप्रेरणा का रहा है। इस अवधि में एक तरफ जहां हमने शैक्षिक जगत के विभिन्न स्वरूपों से जुड़ने की कोशिश की वहीं दूसरी तरफ अपनी संस्था के कार्याें से बाहरी दुनिया को अवगत भी कराया। सफलता का यह कदम भले ही छोटा प्रतीत होता हो, परन्तु भविष्य के लिए असीम सम्भावनाओं के लिए द्वार खोलेगा, ऐसी आशा की जाती है। जनपद की संास्कृतिक विरासत को सहेजते हुए शैक्षिक परिदृश्य में आने वाले परिवर्तनों को कार्यक्रमों के साथ जोड़ते हुए , हमने अपनी वेबसाईट को इंद्रधनुषीय रूप देने में सफलता पायी है। आज एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में डायट चड़ीगांव पौड़ी अपने दृष्टि/ विजन को भी आपके सम्मुख रख रहा है। ऐसा कहते हुए मुझे अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है। इसके लिए मैं अपने डायट परिवार के सदस्यों की भावनाओं , उनके समर्पण , दृढ इच्छाशक्ति एवं नवाचारी स्वरूप की भूरि- भूरि प्रशंसा करता हूं, तथा अपने अधिकारियों के उच्च मार्गदर्शन के प्रति श्रद्धा व्यक्त करता हूं। ’’ चरेवेति चरेवेति। ’’


डाॅं0 महावीर सिंह कलेठा

प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
चड़ीगांव पौड़ी गढ़वाल